Our Work

भारतीय मानव अधिकार संरक्षण के कार्य।

समाज के अपेक्षित लोगों जैसे अंधे, कुष्ठ रोगी,विकलांगों व निराश्रित लाचार ,विधवा एवं वृद्ध जनों के कल्याण के लिए कार्य करना व बाल श्रम अनाथालय वृद्ध आश्रम की स्थापना करना असहाय बच्चों को शैक्षणिक भरण पोषण और उन्हें योग्य बनाने हेतु प्रयास करना और निशुल्क स्वास्थ्य केंद्रों व शिक्षा संस्थानों की स्थापना करना तथा बच्चों की सुविधा के लिए छात्रावास एवं पुस्तकालय, वाचनालय, व्यायाम शाला की व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है ।

केंद्र व राज्य सरकार निगम बोर्ड के संबंधित विभागों के वित्तीय सहयोग से लोगों के कल्याण हेतु प्रशिक्षण -जैसे सिलाई ,कढ़ाई ,बुनाई ,हस्तशिल्प कला, वास्तुकला ,सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर ,इंटरनेट ,इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ,मोबाइल रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना एवम उनमें जागरूकता पैदा करना ,निर्धन एवं अनाथ लोगों व पिछड़े क्षेत्रों के विकास हेतु केंद्रीय एवं राज्य सरकार के समस्त विभागों मंत्रालयों जैसे स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, यूनिसेफ, इंडिगो, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, डूडा ,सूडा,बाल विकास पुष्टाहार, पर्यावरण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ,मत्स्य विभाग, राजीव गांधी फाउंडेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, वित्त विकास निगम उद्योग निदेशालय ,लघु उद्योग निदेशालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, अल्पसंख्यक आयोग बोर्ड आदि के वित्तीय सहयोग से चलाई जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं व कार्यक्रमों को चलाकर नागरिकों का सर्वांगीण विकास करना भी हमारा उद्देश्य है।

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु समय-समय पर कार्यक्रमों को चलाना गरीब ,विधवा स्त्रियों व जनता को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता पहुंचाना एवं गरीब असहाय जिनके पास घर नहीं है उनके लिए वृद्ध आश्रम बनाकर उनके लिए खाना कपड़ा एवं इलाज की व्यवस्था करना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप एवं फीस में योगदान देना तथा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के तहत जैसे गरीब कन्याओं के विवाह में योगदान एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करना हमारे यह सभी उद्देश्य व कार्य हैं।